गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 हिमानी अग्रवाल, (एम.बी.बी.एस., डी.एम.आर.डी.) आज दिनांक 26.8 2025 को दोपहर 1:00 बजे कलैक्ट्रेट गाजियाबाद में कई मांगो को लेकर धरना दे रही राखी पहलवान पत्नी भुवनेश्वर कुमार से धरना स्थल पर जाकर मुलाकात किया है। इसके उपरान्त थाना लोनी क्षेत्र में गैंग रेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के पीडित परिवार से मुलाकात करना प्रस्तावित है।
बता दे राखी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी 9 जुलाई 2024 को गाजियाबाद के अवंतिका कॉलोनी निवासी भुवनेश कुमार से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। राखी का दावा है कि उनके पति ने उन्हें धोखा देकर विदेश का रुख कर लिया, और ससुराल वालों ने बिना किसी कारण के उन्हें घर से निकाल दिया। उनके ससुर, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा हैं, पर भी मानसिक उत्पीड़न और तलाक का दबाव बनाने का आरोप है।
राखी ने 22 अगस्त 2025 से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू किया है। उनकी मांगें निम्नलिखित हैं:
ससुराल वालों से जवाबदेही: राखी के ससुराल वालों को यह स्पष्ट करना होगा कि उनकी क्या गलती थी, जिसके कारण उन्हें घर से निकाला गया। यदि कोई गलती नहीं है, तो उन्हें सम्मान के साथ घर वापस लिया जाए।
पुलिस की जवाबदेही: 17 अगस्त 2025 को राखी और उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ पुलिस द्वारा की गई कथित बर्बरता की न्यायिक जांच हो।
निष्पक्ष सुनवाई: घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत उनके मामले की त्वरित और निष्पक्ष सुनवाई हो, और दोषियों को सजा दी जाए।
त्वरित न्याय की व्यवस्था: महिलाओं को लंबी कानूनी प्रक्रियाओं से बचाने के लिए न्याय प्रणाली में सुधार किया जाए।
कानूनी संशोधन: पीड़ित महिलाओं को तत्काल राहत देने के लिए मौजूदा कानूनों में बदलाव हो।
महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने अनशन स्थल पर पहुंच कर की मुलाकात @Bharatkbs @CMOfficeUP@ghaziabadpolice@UPGovt@Uppolice@UPMahilaKalyan pic.twitter.com/pjbSN8QhcI
— विख्यात खबरें (@VKhabrein) August 27, 2025
अनशन के पांचवें दिन राखी के समर्थन में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राखी को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने राखी के साथ अपनी एकजुटता दिखाई और कहा कि यह मामला केवल एक महिला की नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय का प्रतीक है।
वहीं दोपहर 1 बजे के करीब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने राखी से मुलाकात की। हिमानी ने राखी की पूरी बात सुनी और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया। उन्होंने राखी को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। हिमानी ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम राखी के मामले की पूरी जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले।”
मुलाकात के बाद, राखी और ने कवि नगर के एसीपी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। इस पत्र में राखी ने अपने ससुराल वालों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।