
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का ऐतिहासिक चुनाव सम्पन्न,
जुगनू गौतम/विख्यात खबरें
गाजियाबाद। बुधवार 13 अगस्त
व्यापारी एकता, भाईचारे और संगठन की ताक़त का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (इकाई गाजियाबाद) का चुनाव शहर में ऐतिहासिक माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। व्यापारी बंधुओं के अपार स्नेह और विश्वास के चलते दीपक गोयल को पुनः जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया, जिसने पूरे जनपद में उत्साह और गर्व का संचार कर दिया।नवगठित जिला कार्यकारिणीजिला अध्यक्ष – दीपक गोयल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष – संजीव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष – नरेश ऋषिराज, जिला महामंत्री – देवदत्त मल्होत्रा, जिला संगठन मंत्री – नरेंद्र कुमार बिल्लू, जिला सचिव – अभिषेक गोयल, जिला मीडिया प्रभारी – जुगनू गौतम, जिला सचिव – मोहित जिंदल इसी के साथ महानगर टीम का भी गठन किया गया, जिसने संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती देने का संकल्प लिया।
गरिमामयी उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष गोयल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मंडल), अतुल कंसल (प्रदेश प्रचार मंत्री), मोनिका यादव (प्रदेश महिला महामंत्री) एवं आरती यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने शिरकत की।सैकड़ों व्यापारियों की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया। मंच संचालन नरेंद्र कुमार बिल्लू ने अपनी ऊर्जावान शैली में किया, सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।अध्यक्ष का संकल्प अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष दीपक गोयल ने कहा “यह संगठन सिर्फ़ नाम नहीं, बल्कि हर व्यापारी की ढाल और ताक़त है। हम हर सुख-दुख में साथ हैं, हर चुनौती का सामना एकजुट होकर करेंगे। व्यापारी हित ही हमारा पहला और अंतिम लक्ष्य है।एकता का गूंजता नारा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों ने एक स्वर में “व्यापारी एकता ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल को जोश, गर्व और एकजुटता से भर दिया।