- सुलतानपुर में लंभुआ कोतवाली के पास एक दारोगा और सिपाही को शराब के नशे में बाइक पर घूमते देखा गया। बिना हेलमेट के सड़क पर लड़खड़ाते हुए दारोगा की हालत बेहद खराब थी। स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को देखा और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को अजब नजारा देखने को मिला। एक दारोगा और उनके साथ सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे।
नशे में टल्ली मिले दरोगा और सिपाही, खुद की और वर्दी की करवाई बदनामी#सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को दिन के समय एक दरोगा और उनके साथी सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे। #viralvideo pic.twitter.com/N7V2qWlqiY
— विख्यात खबरें (@VKhabrein) July 31, 2025
दारोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनका पैर जमीन पर सही से टिक नहीं पा रहा था। उनकी जुबान भी साथ नहीं दे रही थी। उनका साथी सिपाही भी मोटरसाइकिल संभालने में परेशानी महसूस कर रहा था।
दारोगा का शरीर नशे के कारण उनके नियंत्रण में नहीं था। इस घटना से पूरे बाजार में उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि पुलिस महकमे व खाकी की भी बदनामी करवाई। स्थानीय लोगों ने इस दौरान उन्हें देखा और मामला तेजी से फैल गया।

संपर्क सूत्र : नरेश Ph. : 8512064232
Exclusive Matrimonial Services Pvt.Ltd. https://g.co/kgs/osiZBpZ