गाजियाबाद :चिपियाना आरओबी के निर्माण के कारण एबीईएस अंडरपास 15 अगस्त तक रहेगा बंद ।

05_08_2025-delhi_news_14_79_24004207_14480442

गाजियाबाद । गाजियाबाद में चिपियाना आरओबी के निर्माण के कारण एबीईएस अंडरपास 15 अगस्त तक बंद रहेगा। डेडलाइन बढ़ने से वाहन चालकों को परेशानी होगी उन्हें छोटे अंडरपास का प्रयोग करना होगा। शाम को व्यस्त समय में जाम की समस्या बढ़ जाती है। आरओबी बनने से नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली जाने वालों को लालकुआं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बारिश के कारण काम में देरी हुई है।

चिपियाना आरओबी निर्माण के कारण एबीईएस अंडरपास 15 अगस्त तक बंद रहेगा। आरओबी निर्माण के कारण चार जून को अंडरपास बंद किया गया था। दो महीने की डेडलाइन में काम पूरा न होने की वजह से अगले 10 दिन और अंडरपास खोलने में लगेंगे।

तब तक वाहन चालकों को छोटे अंडरपास का ही प्रयोग करना होगा। शाम को व्यस्त समय में दिल्ली और नोएडा की तरफ से आकर क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव कामकाजी दिनों में बहुत होता है जिस वजह से अंडरपास में जाम लगता है।

चिपियाना फाटक पर कांटीनेंटल कार्बन फैक्ट्री के पास रेलवे दो वर्ष से आरओबी का निर्माण करा रहा है। इस आरओबी के निर्माण से वाहन चालक सीधे साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र से मुख्य शहर की तरफ आवाजाही कर सकेंगे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, क्रासिंग रिपब्लिक और दिल्ली आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भी लालकुआं की तरफ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे लाइन के ऊपर निर्माण हो गया है। चार जून से एनएच-नौ की तरफ एप्रोच रोड और पाइलिंग का काम शुरू किया गया।

इसलिए दो महीने के लिए एबीईएस अंडरपास को बंद किया गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में हुई तेज वर्षा के कारण काम में देरी हुई। यातायात पुलिस का कहना है कि निर्माण लगभग पूरा हो गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि एक हाइटेंशन लाइन का पोल शिफ्ट होना है।

उसकी पाइलिंग का काम हो गया है। अगले कुछ दिनों में काम पूरा हो जाएगा उसके बाद अंडरपास को खोल दिया जाएगा जबकि इस वर्ष के आखिर तक आरओबी वाहनों के लिए खोलने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें