उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की बेरहमी से हत्या कराई, बल्कि शव को पहचान न हो सके इसलिए तेजाब से जला भी दिया. यह खौफनाक घटना छर्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यूसुफ नामक व्यक्ति की दर्दनाक हत्या उसके ही घरवालों ने की साजिश में अंजाम दी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा 29 जुलाई को घर से काम पर गया था और फिर लौटकर नहीं आया. वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः परिजनों ने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

संपर्क सूत्र : नरेश Ph. : 8512064232
Exclusive Matrimonial Services Pvt.Ltd. https://g.co/kgs/osiZB
कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जो बुरी तरह से तेजाब से जला हुआ था और ईंट-भट्टों के बीच पड़ा था. शव में कीड़े पड़ चुके थे. पुलिस ने शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में की. जांच में सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई.
हत्या से पहले यूसुफ के हाथ-पैर बांधे गए और धारदार हथियार से उसका पेट फाड़ा गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दानिश और उसके परिजन अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. DSP धनंजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.