गोरखपुर बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में हड्डी डालने वाला एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके पहले इसी रेस्टोरेंट का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेज बिरयानी में हड्डी मिलने से हड़कंप मच गया था. वायरल वीडियो में हंगामा करने वाले लोग वहीं हैं जो जानबूझकर इस तरह की हरकत किए थे
लड़कों ने ही वेज बिरयानी में मिलाई थी हड्डी..CCTV से हुआ खुलासा
— NDTV India (@ndtvindia) August 3, 2025
बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में हड्डी डालने वाला एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके पहले इसी रेस्टोरेंट का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेज बिरयानी में हड्डी मिलने से हड़कंप मच गया था.… pic.twitter.com/I7WC91X7vY
गोरखपुर के शास्त्री चौक पर स्थित एक ‘बिरयानी बे’ नाम का रेस्टोरेंट हैं. यहां आए दिन सैकड़ों लोग रेस्टोरेंट में आते हैं. 31 जुलाई गुरुवार की रात करीब 12 से 13 लोग रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे. इनमें कुछ युवकों ने वेज तो कुछ नॉन वेज का आर्डर दिया. इसी बीच एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाते ही हंगामा शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि इस रेस्टोरेंट में वेज थाली में, हड्डी मिलाकर खाना सर्व किया जा रहा है और सावन के महीने में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की गई है
वहीं होटल मालिक ने अब उस दिन का CCTV वीडियो वायरल कर दिया है जिसमें युवक खुद हड्डी को खाने में मिलाते नजर आ रहे हैं