
गाजियाबाद। शहर की राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में नए आरडब्लूए के चुनाव का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार ने आरडब्लूए के कालातीत होने के बाद आरडब्लूए के पुनः चुनाव के लिए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राजेश तेवतिया को निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। एसडीएम सदर की संस्तुति के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने एक माह के भीतर आरडब्लूए के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने का आदेश दिया है। चुनाव एक माह में सम्पन्न कराने के आदेश के बाद सोसायटी में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी हैं। कालातीत होने के कारण आरडब्लूए अब दैनिक आय व्यय के अलावा कोई अन्य खर्च नहीं कर पायेगी। साथ ही आरडब्लूए द्वारा कोई नया निर्णय लेने पर भी अब रोक लग गई है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने आदेश में एसडीएम द्वारा आरडब्लूए के कालातीत घोषित किये जाने का जिक्र भी किया है। आरडब्लूए के चुनाव को लेकर पूर्व आरडब्लूए सचिव आरके गर्ग ने शिकायत की थी जिसके बाद एसडीएम ने अपनी जांच में आरडब्लूए को कालातीत घोषित कर डिप्टी रजिस्ट्रार को चुनाव अधिकारी घोषित करके शीघ्र चुनाव करने के निर्देश दिए थे।