पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गाजियाबाद की कला शिक्षिका संगीता सिंह ने छात्रो को दिया कला के माध्यम से “अपशिष्ट से सर्वोत्तम” रचनात्मकता का परिचय ।

WhatsApp Image 2025-07-18 at 20.54.22 (1)

गाजियाबाद । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गाजियाबाद द्वितीय पाली की कला शिक्षिका संगीता सिंह ने छात्रो को दिया कला के माध्यम से “अपशिष्ट से सर्वोत्तम “ रचनात्मकता का परिचय । शिक्षिका ने विद्यालय की पानी की खराब टंकियों को सर्जनशीलता व कला के माध्यम से दिया नया रूप ।

इसके माध्यम से छात्रों को ख़राब समान से उपयोगी वस्तु बनाने के लिए तथा 3-R (REUSE – REDUCE- RECYCLE ) ♻️ (कम करें, पुनः उपयोग करें, पुनर्चक्रण करें”) पर्यावरण-अनुकूल- दृष्टिकोण का संदेश भी दिया और छात्रों में कला और रचनात्मकता का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें