
गाज़ियाबाद । रामलीला मंचन की अनुमति प्रशासन से न मिलने के कारण इस क्षेत्र में समिति का न पंजीकरण हो पा रहा था और न रामलीला का मंचन हीं हो पा रहा था। समिति के अध्यक्ष आर के आर्य ने बताया कि विगत 25-30 वर्षों से इस क्षेत्र के निवासी सेक्टर -9 विजयनगर या सेक्टर-11प्रतापविहार में रामलीला देखने जाते थे। अब सांसद अतुल गर्ग एवं विधायक संजीव शर्मा के आशीर्वाद से प्रशासन से अनुमति मिलने से उनके संरक्षण में समिति के सांनिध्य में विगत 2 वर्षों से श्रीराम जानकी पार्क में गुणवत्ता के नये कीर्तिमानों के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है। वर्ष 2024 में उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण रामलीला का मंचन किया गया श्रीराम बारात और मेले का भी सफल आयोजन किया गया।अंततः उनके आशीर्वाद से अब समिति का पंजीकरण हो गया है।समिति ने दोनों माननीयों का आभार व्यक्त किया। समिति की संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षों के दौरान नगर निगम द्वारा पार्क की सफाई तथा समतलीकरण का बहुत कार्य किया जा चुका है। शेष कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत हैं। समिति के महासचिव देवदत्त शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के बाद उत्साहित समिति का प्रयास होगा कि इस बार का मंचन अद्वितीय और सराहनीय हो। सुरक्षा प्रभारी के पी सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन , नागरिक सुरक्षा विभाग और समिति के स्वयंसंवकों के सहयोग से विगत वर्षों की भांति इस बार के मंचन में भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।
समिति के प्रतिनिधि मंडल में ज्ञानचंद सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष, दीपक यादव, सचिव , महेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष, जुगल किशोर कांडपाल, उपकोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारी सम्मिलित रहे।