- सोसायटी में पहले से रखे हैं दो फुंके हुए ट्रांसफार्मर
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी नेहरू नगर थर्ड में बिजली की आंख मिचौली जारी है। शुक्रवार को सोसायटी में लगातार 6 घण्टे बिजली गुल रही जिससे सोसाइटी के लोग बेहद परेशान रहे। बिजली गुल रहने का कारण एक ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी कमी रहा। बिजली गुल होने के बाद चरम पर पहुँची गर्मी ने भी अपना रंग दिखाया जिससे स्थानीय निवासी काफी परेशान नजर आए। सोसायटी में इससे पहले 2 ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं। वहीं इस तीसरे ट्रासंफार्मर में भी कमी आने के बाद लोग गर्मी से मचलते नजर आए। विद्युत विभाग की लापरवाहियों पर स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों गौरव बंसल, आर के गर्ग आदि ने बताया कि सुबह 7 बजे से लाइट गायब हुई और दोपहर 1 बजे समस्या का समाधान हो पाया। आर के गर्ग ने बताया कि एसडीओ दिलीप कटियार से वार्ता करने के बाद समस्या का समाधान हो पाया। बिजली विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी दो फुंके हुए ट्रांसफॉर्मर सही नहीं कराये गए हैं। बिजली जाने के साथ साथ लोगों के सामने पानी की भी किल्लत पैदा हो गई। गौरव बंसल ने पहले से फुंके हुए ट्रांसफार्मर को भी सही करवाने की मांग बिजली विभाग से की है।