टीवी और सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर अपनी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में वह एक कैफे के बाहर स्पॉट हुईं, जहां उनके कपड़ों के कारण सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, खुशी मुखर्जी बेशर्मी की सारी हदें पार करती दिख रही हैं। उनकी ड्रेस इतनी बेहद बोल्ड है कि खुशी उसमें खुद अनकंफर्टेबल नजर आई।
I am speechless on this 😐😐
— Anuradha Mishra (Modi's Family) (@Anuradham1805) June 28, 2025
इतनी fashionable और modern dress डालने की जब cool हरकत कर ही ली थी, तो फिर छुपाना क्या और क्यों 🤷♀️🤦♀️😐 pic.twitter.com/4yR5C6M5h2
हवा में उड़ी ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई खूब ट्रोलिंग
खुशी मुखर्जी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वह ब्लैक कलर की एक टी-शर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें साइड में काफी ऊंचा कट बना हुआ है। जब वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं, तो उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी। इस दौरान उन्हें हाथ से अपने प्राइवेट पार्ट को ढकना पड़ा।
चढ्ढी नहीं, थाम्स पहने थे खुशी मुखर्जी 😜😜
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) June 29, 2025
हम गरीब कौन सी दुनिया में जी रहे हैं, नाम भी पहली बार सुनते हैं 😂 🤣 🤣 🤣 pic.twitter.com/Ws4YC87vV5