
- गाजियाबाद के राजनगर में रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद हैरिटेज ने डॉक्टर डे के मौके पर एक भावपूर्ण और प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गाजियाबाद । इस खास दिन पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हैरिटेज ने शहर के उन डॉक्टर्स को दिल से सम्मानित किया, जो हमारे लिए किसी देवदूत से कम नहीं। ये वो नायक हैं, जिन्होंने कोविड के भयावह दौर में, अपने परिवार को पीछे छोड़, अपनी जान की परवाह किए बिना, दिन-रात हमारी जिंदगियों को बचाया। हर बीमारी में, हर मुश्किल घड़ी में, ये डॉक्टर्स हमारी उम्मीद की किरण बने। आज उन्हें पौधे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, क्योंकि ये पौधे उनके जीवनदायी योगदान का प्रतीक हैं।
रोटरी क्लब ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई। पौधारोपण के इस नेक कार्य के जरिए क्लब ने न केवल हरे-भरे भविष्य का वादा किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जैसे डॉक्टर्स हमारी जिंदगी को हरा-भरा रखते हैं, वैसे ही ये पौधे हमारी धरती को जिंदा रखेंगे।
और इस समारोह को और खास बनाया स्कूल के बच्चों के बीच खाने का सामान बांटा गया, जिसने उनके चेहरों पर अनमोल मुस्कान बिखेर दी। ये छोटा सा प्रयास समाज के प्रति क्लब की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
“डॉक्टर्स हमारे समाज के असली हीरो हैं। कोविड के समय इनका योगदान हम कभी नहीं भूल सकते। रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद हैरिटेज का यह आयोजन इन्हें सम्मान देने और समाज को प्रेरित करने का एक छोटा सा प्रयास है।”
“डॉक्टर्स ने हमें जीवन का अनमोल तोहफा दिया है। आज हम उन्हें सिर्फ सम्मान ही नहीं दे रहे, बल्कि उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। साथ ही, पौधारोपण और बच्चों के लिए किए गए कार्य से हम एक बेहतर समाज की नींव रख रहे हैं।”
रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद हैरिटेज का यह आयोजन न सिर्फ डॉक्टर्स के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और मानवता के लिए एक मिसाल है। ये डॉक्टर्स, ये पौधे, और बच्चों की मुस्कानें हमें याद दिलाते हैं कि एक-दूसरे के लिए जीना ही असली जिंदगी है।