20 लाख में जमीन बेचकर 2 भाइयों ने शुरू की नकली पनीर की फैक्ट्री

Capture

नोएडा। अलीगढ़ के सहजपुरा के रहने वाले दो भाई गुड्डू उर्फ हरीश और उसका भाई अफसर नकली पनीर बेचकर हर दिन एक गाड़ी पर दो से सवा दो लाख रुपये तक मुनाफा कमा रहे थे।

वह आंखों पर पट्टी बांधकर और अपने जमीर को मारकर इस कदर संवेदनहीन हो गए। यह भी भूल गए कि पेंटिंग रंग, केमिकल, रिफाइंड से बने नकली पनीर को खाकर किसी की जान पर भी बन सकती है।

लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोपितों को नहीं अफसोस

पुलिस के पकड़े जाने पर भी फैक्ट्री संचालक गुड्डू को अफसोस नहीं था कि वह किसी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। उसे चिंता थी तो केवल और केवल यह कि उसने छह माह पहले जमीन बेचकर शुरू किया काले कारोबार के चौपट हो गया। हालांकि मिलावटखोरों के पकड़े जाने पर हर कोई यह ही कहता दिखा कि काले कारोबार की चाह में जमीन और जमीर ही बेच दिए।

गुड्डू और उसका भाई का पिछले साल तक पनीर की सप्लाई करने का काम था। पनीर का काम करने वालों को चंद दिनों में करोड़पति बनते देखा तो खुद भी अमीर बनने का सपना सजोने लगे थे, लेकिन आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा था।पिछले साल एक कारोबारी से नकली पनीर बनाने का आइडिया मिला। तो फिर क्या था दोनों भाइयों ने अपने पैतृक गांव में 20 लाख रुपये की जमीन बेच दी। बची जमीन के एक हिस्से में पनीर बनाने की फैक्ट्री शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें