गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में 21 जून को मनाए जाने वाले 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन योग गुरु आचार्य बी दयाल अग्रवाल भोर की बेला में निवासियों को सोसायटी के सेंट्रल पार्क में योगाभ्यास कराएंगे। पिछले 13 वर्षों से बी दयाल अग्रवाल निवासियों को निशुल्क योगा करवाकर स्वस्थ जीवन जीना सिखा रहे हैं। निवासी गौरव बंसल ने बताया कि योगाभ्यास के दौरान अनुलोम विलोम, कपाल भारती, अग्निसार आदि बहुत सारे योगाभ्यास करवाये जाते हे। इसी के चलते योग सप्ताह के रूप में योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रतिदिन सूर्य के उदय होते ही सभी निवासी सोसायटी के सेंट्रल पार्क में एकत्रित होकर योगाभ्यास कर रहे हैं। प्रतिदिन योगाभ्यास के बाद उबले हुए देशी चने या आमरस को प्रसाद के रूप में सभी को वितिरत किया जाता है। योग गुरु आचार्य बी दयाल अग्रवाल ने बताया कि योग करने से जीवनशैली में सुधार आता है और शरीर निरोगी रहता है। करो योग रहो निरोग ,आज भारत की पहचान पूरे विश्व मे योग गुरु के रूप में है। इस मौके पर बी दयाल अग्रवाल, सतीश बंसल,जगदीश वर्मा संजय गौर , आर एस किंदरा, गौरव बंसल और निर्देश कुमार आदि मौजूद रहे।
