अहमदाबाद विमान हादसे की वजह खराब ईंधन भी हो सकती है : एविएशन एक्सपर्ट

50-76-1749831948-728881-khaskhabar

बेंगलुरु। नेशनल एयरो स्पेस लेबोरेटरी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शालिग्राम जे मुरलीधर ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे की एक वजह खराब ईंधन भी हो सकता है। साथ ही कहा कि यह सिर्फ कयास है। हादसे की असली वजह एफडीआर डेटा और ब्लैक बॉक्स से ही पता चलेगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए शालिग्राम ने बताया कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ विमान उड़ान भरने के कुछ सेकंड्स के बाद ही गिर गया था। ऐसे में एक संभावना यह भी बनती है कि इस विमान में उपयोग हुआ ईंधन शायद दूषित या खराब हो।

उन्होंने आगे कहा कि खराब ईंधन ने शुरू में विमान को पावर दे दी, लेकिन जब उड़ान के समय अधिक पावर की आवश्यकता हुई तो वह देने में असफल रहा।

शालिग्राम ने बताया कि ईंधन खराब किसी भी कारण से हो सकता है जैसे पानी के साथ मिक्स होना आदि।

उन्होंने आगे कहा कि हादसे की असली वजह ब्लैक बॉक्स डेटा और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) से ही पता लगेगी, इसमें विमान से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं।

एविएशन एक्सपर्ट ने कहा कि एफडीआर से आपको पता लगेगा कि विमान की सेटिंग क्या थी और वो कैसे चल रहा था।

वहीं, ब्लैक बॉक्स के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा वास्तव में यह एक जादुई बॉक्स है। यह एक एक्स-रे मशीन की तरह है, जिससे गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह से उजागर हो जाता है। इंजन शुरू होने से लेकर इंजन बंद होने तक हजारों पैरामीटर होते हैं, जो ब्लैक बॉक्स में दर्ज किए जाते हैं।

अन्य एविएशन एक्सपर्ट संजय लजार ने कहा, “यह एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें