Honeymoon Murder: ‘राजा को मार डालो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी’, प्रेमी राज ने खोले सोनम के रहस्य

12_06_2025-jnm_photo1_23961795_45214551
  1. शादी की रस्में खत्म होने के पहले ही सोनम ने राजा को मारने की ठान ली
  2. आमने-सामने बैठाकर पूछताछ में राज ने भी खोले सोनम के रहस्य
  3. 13 मई को मैसेज कर कहा था, इसे मार डाल वर्ना मैं मर जाऊंगी

इंदौर। शादी के बाद की रस्में खत्म होने के पहले ही सोनम ने राजा को मारने की ठान ली। उसने 13 मई को ही राज कुशवाहा से मैसेज कर कहा कि मैं थक गई हूं, इसे मार डाल, वर्ना मैं मर जाऊंगी। राज ने इसके जवाब में ‘करता हूं’ लिखा और विशाल के साथ साजिश में जुट गया।

राज ने एक-एक करके खोले सोनम के रहस्य

ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने बुधवार रात सोनम, राज, विशाल, आनंद और आकाश से एक साथ पूछताछ की तो राज ने भी सोनम के रहस्य खोलने शुरू किए। उसने कहा कि सोनम की सख्ती के कारण कर्मचारी कम बात करते थे। वह खुद उससे डरता था, लेकिन वह मुझसे प्रेम करने लगी।

राजा से रिश्ता तय होते ही सोनम ने राजा को मारने की ठान ली। 11 को उसने राजा से शादी तो कर ली, पर मन में हत्या का विचार चलता रहा। 13 मई को उसने इसी गुस्से में मैसेज भेजा था।

सोनम की शादी में नहीं आया था राज

राज ने पुलिस को बताया कि सोनम की शादी में वह नहीं गया। वह दो दिन पूर्व ही मामा के यहां शादी का बोलकर चला गया था। सोनम ने रोकने की कोशिश की, मगर उसके भाई गोविंद ने कहा कि राज के पिता नहीं हैं। रस्म करने के लिए राज का जाना जरूरी है। हनीमून पर जाने के पहले राज इंदौर के संगम नगर स्थित खाली मैदान में विशाल से मिला और शिलांग में हत्या की साजिश बनाई।

होम स्टे पर ही बैग में छोड़े मंगलसूत्र व अंगूठी

डीआइजी शिलांग ईस्टर्न रेंज डेविड एनआर मार्क डीआइजी के अनुसार सोनम ने 23 मई को बैग में ही मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी थी। इस बैग को पुलिस ने होम स्टे से बरामद किया है। जिस दिन मंगलसूत्र मिला, उसी दिन सोनम पर शक हो गया।

नई नवेली दुल्हन मंगलसूत्र कैसे बैग में रख सकती है। पूछताछ में पता चला कि सोनम राजा को मारने के बाद बैग लेकर भागना चाहती थी। इत्तेफाक से बैग स्कूटर की डिक्की में नहीं रख सकी और राजा ने होम स्टे पर ही छोड़ दिया।

राजा को धक्का देकर मारना चाहती थी सोनम

सोनम ने यह भी बताया कि पहले उसका इरादा हादसा बताने का था। राजा को धक्का देकर मारना चाहती थी। फोटोशूट के दौरान विक्की और आकाश के धक्का नहीं देने पर उन पर गुर्राई और इशारा किया। विशाल ने राजा पर हमला किया तो उसने संघर्ष किया। फिर दूसरा वार किया गया।

सोनम की शर्ट राजा के खून से सन गई थी

तीनों आरोपित विशाल, आनंद, आकाश खाई में नहीं फेंक सके तो सोनम ने उठा कर खाई में फेंका। सोनम की शर्ट खून से सन गई। उसने शर्ट उतार कर शव के साथ ही फेंक दी। राज की एसिडिटी की गोलियां भी शव के पास गिरा दीं। डीआइजी के अनुसार सोनम से अभी एक फोन रिकवर हुआ है। हम तीन फोन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

राज की बहन के घर भी रुकी थी सोनम

पुलिस की जा्ंच में यह भी सामने आया कि सोनम की फरारी में राज ने ही मदद की। हत्या के बाद इंदौर में वह किराये के कमरे में रुकी, जहां वह उससे मिली। सोनम उप्र में रहने वाली राज की बहन के घर भी रुकी थी। वहां उसकी तीन लोगों ने मदद की। दो लोगों के साथ वह गाजीपुर गई थी। एक महिला ने सोनम को दो लोगों के साथ वाराणसी में भी देखा। आशंका है कि राज के अलावा भी नया किरदार है, जो अभी तक सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें