गाजियाबाद। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। दुर्घटना को लेकर उन्होंने कहा की सैकड़ों लोगों का यूं अचानक चले जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है। इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।
The #AirIndia flight, which departed from #Ahmedabad at 13:38 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft. Of these, 169 are Indian nationals, 53 are British nationals, 1 Canadian national and 7 Portuguese nationals.
— The Hindu (@the_hindu) June 12, 2025
📹 Vijay Soneji pic.twitter.com/ccboJpr23g
ईश्वर शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दे।
हम सबकी प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 अत्यंत कष्टप्रद रहा है। पहले पहलगाम हमला, फिर आईपीएल सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ और अब एयर इंडिया प्लेन क्रैश में इतने लोगों की जीवन लीला समाप्त हो जाना यह सब अत्यंत पीड़ादायक है।
1 thought on “अहमदाबाद विमान हादसे के प्रति गौरव बंसल ने जताई गहरी संवेदना”
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना अत्यंत ही हृदयविदारक और पीड़ादायक है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दें।
दुखद घटना, *💐श्रद्धांजलि💐*