
- डीएम साहब हम बीमार हो रहे हैं….. स्वच्छ पानी दिलवा दीजिए
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में दूषित पानी का मुद्दा एक बार फिर से जिलाधिकारी कार्यालय जा पहुंचा है। सोसायटी में आ रहे पानी का टीडीएस 700 पार पहुंच चुका है लेकिन गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए इस दिशा में ऐसा कोई कार्य करने के लिए तैयार नहीं है जिससे लोगों के साफ पानी मिल सके। पूर्व में लिए गए पानी के पांचों नमूने जांच में फेल पाए जाने पर आरडब्लूए को कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन दिशा निर्देश महज कागजी साबित हो रहे हैं। आरडब्लूए ने नोटिस मिलने के बाद एक अपील जारी करते हुए लोगों से आरओ लगवाने के लिए ही कह दिया। जबकि सोसायटी में रहने वाले हर तबके लोग हैं जो आरओ मेंटेन नहीं कर सकते। वहीं लोगों का कहना है कि जिन आरओ की गारंटी एक साल की होती है उनके फिल्टर भी 3 महीने में ही खराब हो रहे हैं। इसी सम्बन्ध में गुलमोहर एनक्लेव निवासी गौरव बंसल ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह को सौंपा और स्वच्छ पानी दिलवाने का निवेदन किया। बंसल ने बताया कि वह और सोसायटी के बाकी लोग दूषित बैक्टीरिया युक्त पानी पीने को मजबूर हैं जिससे लोगों की सेहत बिगड़ रही है। वहीं गौरव ने बताया कि उनकी खुद की हालत खराब इसी दूषित पानी के सेवन करने से हुई है। एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।