


गाज़ियाबाद । गुरु तेग बहादुर बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज के 1674 में हुए राज्याभिषेक की स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी सिंह द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई। तत्पश्चात नगर कार्यवाह पंकज मिश्रा ने संघ के अधिकारियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों का परिचय कराया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित माननीय भाग संचालक अशोक ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राष्ट्र व समाज निर्माण में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने का संदेश दिया।
प्रशांत, सह कार्यवाह द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का जय सिंह को भेजे गए पत्र का भावपूर्ण वाचन किया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती पूनम सिंह, वार्ड 14 के पार्षद ओमप्रकाश तथा समाज के वरिष्ठजन एवं बाल स्वयंसेवक उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
महानगर के धर्म जागरण संयोजक डॉक्टर सुनील शर्मा ,बस्ती प्रमुख आशीष शाखा कार्यवाह मदन सिंह, नगर के व्यवस्था प्रमुख योगेंद्र गोस्वामी, उपस्थित रहे
अंत में भाग कार्यवाह राजीव ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों एवं समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन संघ के सांस्कृतिक एवं राष्ट्रनिष्ठ मूल्यों की अभिव्यक्ति रहा, जिसने युवाओं में प्रेरणा का संचार किया।