वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ब्रैड शेरमैन ने गुरुवार को बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनके देश को घृणित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सफाया करने के लिए वह सब करना चाहिए जो वह कर सकता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा।
पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शेरमैन से मुलाकात की। बाद में अमेरिकी सांसद ने पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आतंकवाद से लड़ाई के महत्व पर जोर दिया, खासकर जैश-ए-मोहम्मद के संबंध में जिसने 2002 में उनके संसदीय क्षेत्र के डेनियल पर्ल की हत्या की थी।पर्ल का परिवार उनके ही डिस्ट्रिक्ट में रहता है। आतंकी उमर सईद शेख को वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार पर्ल के अपहरण एवं हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।
शेरमैन ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सुनाई खरी खरी
शेरमैन ने पाकिस्तानी दल से यह भी कहा कि उनके देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा है। पाकिस्तान में रह रहे ईसाई, हिंदू एवं अहमदिया मुस्लिमों को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने और हिंसा, प्रताड़ना, भेदभाव या भेदभावपूर्ण न्याय प्रणाली से डरे बिना लोकतांत्रिक प्रणाली में हिस्सा लेने की आजादी होनी चाहिए।