गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के निवासियों ने आपसी सहयोग से सोसायटी के गेट के बाहर मीठे और ठंडे एक कुंटल दूध की छबील लगाकर राह चलते लोगों को ठंडा दूध बांटा। निर्जला एकादशी के अवसर पर सभी लोगों ने मिलकर छबील पर अपनी सेवाएं दीं जिसमें महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहीं। सेवादारों ने सबसे पहले गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में भगवान का भोग लगाया उसके बाद प्रसाद के रूप में ठंडे दूध का वितरण किया। इस अवसर पर सोसायटी के ही रहने वाले अमित गुप्ता और योजना गुप्ता ने कहा कि गर्मी के मौसम में छबील लगाकर लोगों को शीतल पानी या दूध पिलाना सनातन धर्म में पुण्य का कार्य बताया गया है। यही कारण है कि निर्जला एकादशी के दिन जगह-जगह पर मीठे पानी और ठंडे दूध की छबील लगाई जाती है। गुलमोहर निवासी गौरव बंसल ने कहा कि छबील लगाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इसे आगे भी इसी प्रकार से कायम रखना चाहिए। इस दिन छबील लगाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और लोगों को विशेष पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर भाजपा गांधीनगर मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष दयानंद बंसल,गौरव बंसल , अरविंद सिंघल , अमित गुप्ता, किन्शुक बंसल ,अंकित गर्ग, अश्विनी, राजेश अग्रवाल, गौरव गर्ग, राजीव भसीन, रोहित चोपड़ा, अनिल तायल, रजनीश अग्रवाल, अंजुला गुप्ता, योजना गुप्ता, गीतिका गुप्ता, आर्यावर्धन, युवराज व आरव आदि का विशेष सहयोग रहा।
