Ghaziabad: सभासद ने मृत महिला का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सिफारिश की, लेटर हो रहा है वायरल

Capture

गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद के एक सभासद द्वारा मृत महिला का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सिफारिश करने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि सभासद ने अपनी गलती स्वीकार की है।

इंदिरापुरी कॉलोनी के रहने वाले मुन्ना अंसारी नगर पालिका परिषद की वार्ड संख्या 14 से सभासद हैं। बृहस्पतिवार को सभासद का लेटरहेड पर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें लिखा है कि किशनदेई पत्नी अतरे की मृत्यु 16/05/2025 को घर पर हुई थी, इनका जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिशासी अधिकारी से प्रार्थना की गई है। 

पत्र वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर खूब चुटकी ले रहे हैं। सभासद मुन्ना अंसारी का कहना है कि मुझे जानकारी है कि मृत व्यक्ति का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बनता है। वह दस वर्ष से सभासद हैं, ऐसा गलती से लिखा गया था, जो किसी से भी हो सकती है। दूसरा पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें