गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर में निजी वाहनों के व्यावसायिक इस्तेमाल के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान एक से 15 जून तक चलेगा। चार दिन के चेकिंग अभियान में चारों जिलों में 62 ऐसे निजी वाहन पकड़े गए, जिनका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। चालान करने के साथ ये वाहन जब्त किए गए।
आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने बताया कि सड़क पर कोई भी ऐसी गाड़ी चलती मिले, जिसका रजिस्ट्रेशन तो निजी श्रेणी में हो, लेकिन इस्तेमाल सवारियां ढोने व अन्य तरीके से व्यावसायिक किया जा रहा हो। ऐसे वाहनों का चालान कर जब्त किया जा रहा है।
बुधवार को गाजियाबाद व मोदीनगर में 12 वाहन किए जब्त
बुधवार को गाजियाबाद में लाल कुआं, मेरठ तिराहा, हापुड़ रोड, मोहन नगर, लोनी तिराहा, राज चौपला मोदीनगर में चेकिंग अभियान चलाया गया और 12 वाहनों को जब्त किया गया।आरटीओ के मुताबिक 62 वाहनों में 20 गाजियाबाद, 18 गौतमबुद्धनगर, 13 हापुड़ व 11 बुलंदशहर में जब्त किए गए हैं। नियम विरूद्ध दौड़ते वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।