गाज़ियाबाद । आगामी बकरीद त्योहार को लेकर थाना मसूरी में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने लोगों से ईद के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कतई न की जाए, कुर्बानी खुले स्थानों या सार्वजनिक रास्तों पर न हो और कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेष खुले में न छोड़े जाएं, बल्कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित स्थान पर ही निपटान किया जाए।
डीसीपी ने नाहल गांव की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वहां लगभग 50 हिस्ट्रीशीटरों के अलावा 300 अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जिन्होंने गांव के माहौल को खराब कर रखा है। उन्होंने कहा कि ये लोग अब गांव छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन जहां भी रहेंगे अपराध में ही लिप्त रहेंगे। उन्होंने आम लोगों से न डरने और बेझिझक अपने घरों को लौटने तथा त्योहार को परिवार के साथ हर्षोल्लास से मनाने की अपील की।
बैठक में मसूरी, नाहल, ढ़बारसी, कुशलिया, कल्लूगढ़ी, बड़का, सिकरोड़ा, निडौरी आदि गांवों के प्रधान, गणमान्य व्यक्ति और मस्जिदों के मौलाना उपस्थित रहे।
बिजनौर अफ़ज़लगढ़ आगामी ईद उल अजहा पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

नायाब तहसीलदार ने कुर्बानी को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी द्वारा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की
खुले में कुर्बानी और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो डालने वाले पर कड़ी कार्रवाई
त्योहार मनाते समय अन्य धर्म के लोगों का भी विशेष ध्यान रखें