
- AI सॉफ्टवेयर बोर्ड के द्वारा आंगवाड़ी के बच्चों को एक नई प्रणाली से शिक्षित करने का करेंगे प्रयास : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा
गाजियाबाद : रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद सफायर के द्वारा शुक्रवार को कुशलिया ग्राम की दो AI आंगनवाड़ी में A I सॉफ्टवेयर बोर्ड का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा और मुक्ता शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया | A I आंगनवाड़ी पिछड़े हुए गांव के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं । रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद सफायर की प्रेसीडेंट रोटेरियन अलका सिंघल तथा वाईस प्रेसिडेंट रोटेरियन दीपा गर्ग द्वारा इन आंगनवाड़ी को स्पॉन्सर किया गया है। इसमें क्लब मेंबर्स का भरपूर सहयोग रहा । अलका सिंघल, रिंकी अग्रवाल और दीपा गर्ग ने बच्चो को स्कूल यूनिफार्म भी दी और रोटेरियन अलका गर्ग ने बच्चो के लिये स्टेशनरी दी।
उद्घाटन समारोह में आँगनवाड़ी कमेटी के चेयरमैन विजय नामदेव जी, सीओ चेयर अनिता सिंघल ,सुधीर पाठक , संदीप मिगलानी , मनिंदर सिंह ,अनुज गर्ग प्रधान अलका सिंघल, सचिव रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, क्लब ट्रेनर अनु गर्ग व क्लब के सदस्य रो दीपा गैग रो अलका गर्ग , रो आराधना, रो रिया , रो पूर्ति, रो अर्चना, रो डॉली की उपस्थिति रही। डीजी प्रशांत राज शर्मा जी ने बताया की इन AI स्क्रीन के द्वारा आंगवाड़ी के बच्चों को एक नई प्रणाली से शिक्षित करने का प्रयास करेंगे ।