
- दूषित पानी से बुजुर्ग और बच्चे हो रहे संक्रमण का शिकार
- पानी का टीडीएस 700 पार
- कुछ दिन पहले सोसायटी में एक वृद्धा और अब एक बच्ची दूषित पानी के सेवन से बीमार
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में टँकियो से आ रहे दूषित पानी की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई है। सोसायटी के ही रहने वाले गौरव बंसल ने इस मामले में लिखित शिकायती पत्र देकर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
पिछले काफी समय से गुलमोहर के फ्लैटों में 700 टीडीएस का दूषित पानी आ रहा है जिसका इस्तेमाल कर लोग बीमार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा इस दूषित पानी से बुजुर्ग और बच्चे बीमार हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले सोसायटी में एक वृद्धा और अब एक बच्ची दूषित पानी के सेवन से बीमार हो गई है। बीमार बच्ची इस डर से अपनी नानी के जाकर रहने के लिए विवश है। इस मामले में गौरव बंसल ने शिकायती पत्र में कहा है कि नगर निगम द्वारा 10 हॉर्सपावर का समरसिबिल सोसायटी में लगवाया गया था जिससे इस दूषित पानी की सप्लाई आ रही है। उन्होंने लिखा है कि दूषित पानी की शिकायत आरडब्लूए से करने पर वह नगर निगम से शिकायत करने के लिए कह देते हैं और नगर निगम से शिकायत करने पर वह आरडब्लूए के पास जाने के लिए कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। गौरव ने कहा है कि नगर निगम और आरडब्लूए के चक्कर में सोसायटी के निवासी बिना वजह पिस रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित शिकायती पत्र एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह को सौंपा है। एडीएम प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
#gulmoar society #garuav bansal #water complaint #dm office