- गाजियाबाद में न्यायखंड एक की निवासी भूमिका जो नोएडा में कार्यरत थी ड्यूटी से लौटने के बाद वृंदावन जाने के लिए दोस्त के साथ निकली थी। देर रात एक सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गई। इकलौती बेटी की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। बुधवार को इंदिरापुरम में अंतिम संस्कार किया गया।
- वृंदावन जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत
- ड्यूटी से लौटकर दोस्त संग वृंदावन के लिए निकली थी
- गाजीपुर श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
गाजियाबाद। गाजियाबाद में न्यायखंड एक की भूमिका मंगलवार रात को ड्यूटी से घर आई। उसे दोस्त के साथ वृंदावन जाना था। तैयार हुई और मां से कहकर निकली थी कि मैं जल्दी लौट आऊंगी। लेकिन देर रात हादसे में इकलौती बेटी की मौत की खबर सुनते ही मानों परिवार पर दुख का कहर टूट गया। स्वजन को नहीं पता था।
मूलरूप से तोपखाना मेरठ के राजीव कनौजिया वैशाली की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। वह न्यायखंड एक में पत्नी जयश्री और बेटी भूमिका के साथ रहते हैं। बेटी नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी।
परिजनों ने बताया कि उसे दोस्त के साथ वृंदावन घूमने जाना था। मंगलवार रात को वह ड्यूटी करने के बाद घर पहुंची। तैयार हुई और टैक्सी बाइक चलाने वाले कालोनी में ही रहने वाले दोस्त अंकित के साथ स्कूटी से निकल गई। देर रात को हादसे की सूचना मिली। इकलौती बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बुधवार को शव इंदिरापुरम स्थित घर पहुंचा। कालोनी के लोग सांत्वना देने के लिए पहुंचे। देर शाम को दिल्ली गाजीपुर स्थित श्मशान घाट पर भूमिका के शव का अंतिम संस्कार किया गया।