- तेज आंधी से खुली राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की लापरवाही की पोल


गाजियाबाद। बुधवार को हुई तूफानी बारिश के चलते गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर दो में चौरसिया के खोखे पर गिरे पीपल के पेड़ के साथ बिजली के दो खंभे गिर गए। वहीं क्षेत्र के सेक्टर पांच में भी पेड़ गिर गए। उधर, कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास बिजली के खंभे गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बीएसएनएल ऑफिस में पेड़ गिर गया, 10 हजार लीटर की टंकी भी क्षतिग्रस्त हुई।
शाम चली तेज आंधी ने राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। तेज आंधी में बालकनी में बाहर की तरफ रखे गमले नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़े जिससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सोसायटी में इधर उधर लगाए गए अवैध बोर्ड भी उखड़ गए। हालांकि तेज आंधी के बाद गमला गिरने या बोर्ड उखड़ने से कोई हताहत नहीं हुआ है।
तेज आंधी से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कहीं बोर्ड और पेड़ उखड़ते नजर आए और कहीं सोसायटियों में गमले गिरते नजर आये। इसी आंधी में कई घण्टे बिजली भी गायब रही इस तेज आंधी में गुलमोहर एन्क्लेव का गेट पर लगा बोर्ड गिर गया। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और कई बालकॉनियों से गमले भी नीचे आ गिरे। तेज आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ने से लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए।