


ग़ाज़ियाबाद । आज भाजपा द्वारा शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन उत्सव भवन विजय नगर से स्वदेशी चौक प्रताप विहार सेक्टर-12 तक किया गया । जिसका नेतृत्व नगर विधायक संजीव शर्मा व महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । यात्रा का समापन स्वदेशी चौक/कार्यालय पर हुआ । दोनों मुख्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में हाल ही में सिंदूर आपरेशन में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गये अद्भुत पराक्रम/शौर्य के माध्यम से रण विजय/सफलता का विस्तार से उल्लेख किया । यात्रा में सभी पार्षदों, मंडल अध्यक्षों,नेताओं, कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।स्वदेशी कार्यालय पर मंच, बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम व जल पान की सुंदर व्यवस्था की गई ।लाईनपार फैडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया ।
यात्रा का स्वागत/सम्मान स्वदेशी चौक /कार्यालय में लाईनपार फैडरेशन के पदाधिकारियों व सामाजिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने किया ।मंच,जलपान, साउंड सिस्टम आदि पूरी व्यवस्था फैडरेशन द्वारा की गई ।देश भक्ति/सेना के सम्मान में लगाये गये नारों से आसमान गूँज उठा