
- डेढ़ महीने से अटके हुए हैं सोसायटी के चुनाव
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसायटी के निवासियों ने शनिवार को डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द सोसाइटी के एओए के चुनाव कराने की मांग की है। इस दौरान प्रगति शारदा के नेतृत्व में सुमित श्रीवास्तव, शहनाज खान, राम सिंह और सुनील सिंह आदि ने डिप्टी रजिस्ट्रार को आठ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
शनिवार को जीएच-7 सोसायटी के निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा नामित चुनाव अधिकारी जिला कुष्ठ अधिकारी के कार्यालय जाकर बीती 10 मई को आयोजित मीटिंग में सोसायटी के निवासियों द्वारा उनके समक्ष रखे गए बिंदुओं और सुझाव पर की गई अग्रिम कार्यवाही की जानकारी मांगी। साथ ही जल्द से जल्द एओए के चुनाव संपन्न करवाने का निवेदन किया। चुनाव अधिकारी ने भी जल्द ही अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद सभी लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल से मिलकर उन्हें आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सोसायटी के चुनाव के सभी कार्यक्रमों जैसे चुनाव आयोग का गठन, नया सदस्यता अभियान, सुधार या छूटे हुए सदस्यों के लिए आपत्ति समय-सीमा, नामांकन की संभावित तिथि, नामांकन वापसी और चुनाव की तिथि के लिए चुनाव का समय और तिथि अनुसूची जारी करने, अपार्टमेंट मालिकों को एओए के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ने, कालातीत एओए के दो सदस्यों प्रगति शारदा एवं सुनील कुमार को सभी एओए के बोर्ड व आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ने, एसोसिएशन के 2025 के चुनाव के लिए नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान की समय-सीमा तय करने, 13 जनवरी 2024 के बाद मतदाता सूची को मान्य और सही करने के लिए चुनाव समिति का गठन, चुनाव से संभावित अनुमानित व्यय विवरण की जानकारी जारी करने, चुनाव के लिए नामांकन शुल्क का निर्धारण करने और दैनिक रखरखाव के व्यय के अलावा किसी भी नए या अन्य कार्य पर सोसायटी की राशि खर्च न करने और अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की मांग की है।
सोसायटी निवासी और एओए की बोर्ड मेंबर रही प्रगति शारदा ने बताया कि डिप्टी रजिस्टार ने एक महीने ने चुनाव का आदेश दिया था लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सोसायटी में चुनाव नहीं हुए हैं। हम सभी की मंशा है कि जल्द से जल्द और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाएं ताकि सोसायटी में रुके हुए जरूरी कार्यों को प्रारंभ कराया जा सके।