तुर्किए पर टूरिज्म स्ट्राइक, धड़ाधड़ बुकिंग कैंसिल कर रहे भारतीय पर्यटक; देश के इन हिस्सों की ओर बढ़ रहा रुझान

Capture

मुंबई। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए और अजरबैजान द्वारा खुलकर पाकिस्तान की मदद किए जाने के बाद भारतीय पर्यटक एवं टूर ऑपरेटर बड़े पैमाने पर इन देशों की बुकिंग रद कर चुके हैं, और ये सिलसिला जारी है।

अब पर्यटक इन देशों में जाने के बजाय अपने ही देश में दक्षिण एवं पूर्वोत्तर भारत का रुख करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, महंगी विमान सेवाएं एवं महंगे होटल्स उनके रास्ते की अड़चन बन रहे हैं।

पाकिस्तान के साथ नजर आए तुर्किए और अजरबैजान

शीर्ष उद्योगपति आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए एवं अजरबैजान के रुख की निंदा करते हुए कहा है कि भारतीयों ने पिछले वर्ष तुर्किए एवं अजरबैजान को 4000 करोड़ रुपयों से ज्यादा का व्यवसाय दिया। इससे उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ये दोनों देश पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

तुर्किए जाने की बुकिंग में आई कमी

टूर एंड ट्रैवेल कंपनी मेक माई ट्रिप के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में तुर्किए एवं अजरबैजान की बुकिंग में 60 प्रतिशत की कमी आई है, और पहले से हुई बुकिंग को रद्द करने की दर 250 प्रतिशत रही है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी ओर से भी पर्यटकों को इन दोनों देशों की ओर जाने से हतोत्साहित कर रही है। देश की एक और बड़ी टूर कंपनी ईज माई ट्रिप के सहसंस्थापक प्रशांत पित्ती भी पर्यटकों से तुर्किए एवं अजरबैजान का पूरा बायकाट कर ग्रीस, अर्मेनिया जैसे दूसरे देशों में जाने को प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें