Ghaziabad News: बीकानेरवाला रेस्टोरेंट पर परोसा गया बासी खाना, शिकायत पर छापेमारी कर लिए गए नमूने

06_05_2025-ghaziabad_news_64_23931868
  • गाजियाबाद के लाल कुआं स्थित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में बासी खाना परोसने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। रसोई में गंदगी पाई गई और खाद्य उत्पादों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए। शिकायतकर्ता महिला ने 20 अप्रैल को बासी खाना परोसने का आरोप लगाया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बीकानेरवाला की यह घटना खाद्य सुरक्षा की पोल खोलती है।

गाजियाबाद। बासी खाना परोसने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने लालकुआं स्थित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट पर सोमवार को छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों को रसोई में गंदगी भी मिली। अधिकारियों ने खाद्य उत्पादों के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे हैं।

20 अप्रैल को खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचा था परिवार

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह 20 अप्रैल को परिवार के साथ रात के समय लालकुआं स्थित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थीं, जहां पर उन्हें बासी खाना परोसा गया। उनका आरोप है कि वेटर जब ठंडा खाना परोस रहा था तब भी विरोध किया, लेकिन तब स्टाफ ने बासी खाने की बात छुपा ली।

चने की सब्जी से आ रही थी बदबू

सभी को भूख सभी को लगी हुई थी और रेस्टोरेंट के नाम पर भरोसा तो सभी ने खाने लगे। जब चने की सब्जी परोसी गई, तो उसमें से बदबू और चिपचिपापन देखकर यह एहसास हुआ कि सेहत खिलवाड़ किया जा रहा है। विरोध के बाद स्टाफ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बासी खाना परोसने की बात मानी और बिल न लेने की पेशकश की।

परिवार ने पूरा बिल भरा और उसकी रसीद ली। रेस्टोरेंट से निकलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रात में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने इस पूरे प्रकरण को एक्स पर पोस्ट किया और खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के बाद 5 मई 2025 को गाजियाबाद के खाद्य अधिकारी रेस्टोरेंट में जांच के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें