- गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के बेसमेंट में पांच दिन बाद भी पानी भरा हुआ है जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। एडीएम सिटी ने स्थिति का निरीक्षण किया और जल निकासी में तेजी लाने के निर्देश दिए। जलभराव के कारण लिफ्ट बंद हैं और बुनियादी सुविधाओं की कमी है जिससे निवासियों में नाराजगी है।
गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के बेसमेंट में जमा गंदे पानी की समस्या पांच दिन बाद भी पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है। बेसमेंट में जलभराव से उत्पन्न दिक्कतों को दूर करने के लिए पंपसेट की मदद से लगातार जल निकासी की जा रही है।
कुछ टावरों की लिफ्टें आंशिक रूप से चालू हो गई हैं, लेकिन अब भी अधिकांश निवासियों को दैनिक आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को नाले की दीवार टूटने की वजह से पानी सोसायटी में भर गया था। बेसमेंट में पानी इतना भरा की गाड़ियां ही उसमें डूब गई। ऐसे में पानी भरने से लिफ्ट भी बंद करनी पड़ी और लोग फ्लैटों में कैद होकर रह गए।हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने समस्या के जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि यदि समस्या को लेकिन बिल्डर, जनप्रतिनिधि और अफसर संजीदा होते तो पंप सेट की संख्या बढ़ाकर पानी को पूरी तरह बाहर निकलवा दिया जाता।
सोसायटी के बेसमेंट में पानी अभी भी है। दो दिन का समय अभी और लग सकता है। मेंटनेंस टीम को पानी पंपसेट बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है।
– गंभीर सिंह, एडीएम सिटी