केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस पर हुई फतेह, Jaat को रौंदकर मंगलवार को किया कमाल

Capture

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कहानी अच्छी हो तो ऑडियंस खुद ब खुद उस तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ है खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ। लंबे समय से फ्लॉप की मार झेलने वाले अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर-2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने की ठान ली है। 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.75 करोड़ से शुरुआत करने वाली केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) अब हर दिन अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर रही है। मंगलवार के कलेक्शन के मामले में तो अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है, चलिए फटाफट से देखते हैं मूवी के अर्ली आंकड़े: 

केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार रहा शानदार 

जलियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी बयां करती केसरी चैप्टर 2 लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। ये फिल्म पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब इंडिया में भी इस आंकड़े को छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। सोमवार को 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2.75 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। अब मंगलवार को भी थिएटर में इस फिल्म को ऑडियंस भर-भरकर मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें