- नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी
- विनय नरवाल के परिजनों इस घटना के बाद से सदमे में हैं.
नई दिल्ली: शादी हुए कभी कुछ दिन ही हुए थे, अभी साथ रहकर काफी कुछ देखना था, कई नई जगहों पर साथ घूमना था, भविष्य को लेकर तमाम तरीके की योजनाएं बनानी थीं… लेकिन पहलगाम हमले में अपने पति को गंवाने वाली दुल्हन के ये सारे अरमान अब अरमान ही रह गए. इस दुल्हन के पति नौसेना में अधिकारी थे और शादी के तुरंत बाद ही अपनी दुल्हन को लेकर हनी मून के लिए कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इस हमले के बाद एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये फोटो इस हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी का बताया जा रहा है.


रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोच्चि में तैनात 26 वर्षीय अधिकारी 16 अप्रैल को अपनी शादी के बाद कुछ समय के लिए छुट्टी मनाने कश्मीर गए थे. उनकी शादी का रिसेप्शन 19 अप्रैल को हुआ था. नरवाल दो साल पहले ही नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में तैनात थे.
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनमें से कई ने नरवाल को एक उज्ज्वल भविष्य वाला युवा अधिकारी बताया है. एएनआई से बात करते हुए उनके एक पड़ोसी नरेश बंसल ने कहा कि उनकी (विनय की) शादी 4 दिन पहले हुई थी. सभी खुश थे. हमें सूचना मिली है कि उन्हें आतंकवादियों ने मार डाला है और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वह नौसेना में अधिकारी थे.