श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से आज यानी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के जवानों ने एक घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है।
बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, ऑपरेशन जारी: सेना
भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला (उत्तरी कश्मीर में) में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की।
सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन्हें रोका, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उरी में मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक रिसॉर्ट पर आतंकी हमला, अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा पर सवाल#पहलगाम, जम्मू-कश्मीर – अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बीच, सोमवार को पहलगाम क्षेत्र स्थित एक पर्यटक रिसॉर्ट पर आतंकी हमला होने की सूचना है। हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें एक… pic.twitter.com/62A11k7frB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 22, 2025
#WATCH | अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह की मां आपबीती बताते हुए भावुक हुईं। pic.twitter.com/lYOrCAJyib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025