गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने बेहतर पुलिसिंग की दिशा में बड़ी पहल की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पुलिस एफआईआर की कॉपी पीड़ित के घर पहुंचाएगी। अगर क्षेत्र में कोई अवैध धंधा चलता मिला तो थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन में जिले के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि हर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाई जाए।
सभी थाना प्रभारी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। किसी भी पुलिसकर्मी के रिश्वत लेने की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
इसके अलावा एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, बीट प्रणाली को मजबूत करने, चरित्र सत्यापन आदि को गंभीरता से लेने पर विशेष जोर दिया गया है।
कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि क्रॉस एफआईआर के मामले में जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा तथा किसी के खिलाफ मनमाने तरीके से कार्रवाई नहीं की जाएगी।