कासगंज। UP Crime : मंगेतर संग हजारा नहर पुल के पास बैठी युवती के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं युवती और उसके मंगेतर से पांच-पांच हजार रुपये भी धमकाकर ले लिए। पीड़िता ने इस संबंध में दो नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक के घटना में शामिल था या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
नदरई के पास स्थित गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि वह दस अप्रैल को सोराें के रहने वाले अपने मंगेतर के साथ मोटरसाइकिल से पूर्ति कार्यालय राशन बनवाने के लिए गई थी। वहां प्रार्थना पत्र देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। ततारपुर वाले रास्ते पर हजार नहर के पास पेड़ की छाया में बैठकर नास्ता करने लगे।
झाड़ियों में खींच कर ले गए थे आरोपित
समय करीब दाेपहर 2:30 बजे वहां से चलने लगे तभी पांच छह लोग आ गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। मंगेतर ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपितों ने अपने तीन चार साथियों को और बुला लिया। इसके बाद वह दोनों को अलग-अलग झाड़ियों में खींच कर ले गए। वहां आरोपितों ने उसकी कानों की सोने की बाली और बैग से पांच हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद तीन आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जांच के दायरे में जनप्रतिनिधि का परिचित
सामूहिक दुष्कर्म मामले में जिन आठ लोगों को नाम प्रकाश में आया है। उनमें एक जनप्रतिनिधि का परिचित भी है। आरोपित अपने को निर्दोश बता रहा है। उसका कहना है कि वह घटना के समय कहीं और मौजूद था। पुलिस अब इसकी जांच कर ही है। एसपी अंकिता शर्मा का कहना है कि वह घटना स्थल पर था या नहीं इसकी जांच चल रही है। अगर वह दोषी मिला तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
 
								
 
															












