सनी देओल-रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ का पहला गाना ‘टच किया’ आउट

0-75-1743591371-712649-khaskhabar

मुंबई । अभिनेता सनी देओल- रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ का पहला गाना जारी हो गया है। धमाकेदार डांस नंबर ‘टच किया’ में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जमकर थिरकती नजर आईं। गाने में उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म में खलनायक रणतुंगा का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा और अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी नजर आए। उर्वशी को अपने धमाकेदार डांस मूव्स के साथ फ्लोर पर खूब थिरकती नजर आईं। हाई-एनर्जी पार्टी सॉन्ग को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं और संगीत थमन एस ने दिया है।
इससे पहले अभिनेत्री ने बताया था कि वह 12 साल बाद अभिनेता सनी देओल संग काम करने को लेकर उत्साहित और खुश हैं। प्रोजेक्ट को लेकर उर्वशी ने बताया था, “12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं। वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं।”
उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में काम दिया था, जो मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी। हम अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से साथ हैं।”
उर्वशी ने कहा, “‘सिंह साहब’ तो बस शुरुआत थी। ‘जाट’ एक अलग लेवल पर होगी। उनके साथ 12 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं।”
मैत्री मूवी मेकर्स ने रविवार को गाने का स्टिल पोस्टर जारी किया था, जिसमें उर्वशी की एक झलक दिखी थी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “बड़े पैमाने पर जाट के ट्रेलर को लॉन्च करने के बाद अब फिल्म से एक धमाकेदार गाने का समय आ गया है। ‘जाट’ का पहला गाना ‘टच किया’ ।“
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में बॉबी कोली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं। फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, आदुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चांदनी चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
वहीं, ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है, जो 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें