महामाया मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
मोदीनगर। सीकरी खुर्द गांव स्थित महामाया देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पहले दिन 40 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। मेले की 150 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मेले के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भीषण जाम लग गया।
सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान, विधायक डॉ.मंजू शिवाच व पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली, एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी ज्ञानप्रकाश राय, अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा ने महामाया देवी मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का शुभारंभ किया। महामाया देवी मंदिर परिसर में चैत्र मास में नवरात्र में मेले लगता है। रविवार को पहले दिन सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में पहले माता शीतला देवी को स्नान कराकर श्रंगार किया गया। मुख्य पुजारी सुनील भगत ने पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की। इसके बाद श्रद्वालुओं ने प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार पहले दिन से सुबह से शाम तक 40 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। बताया कि अब तक सवा ग्यारह हजार से अधिक जोत श्रद्वालु जा चुके है। सप्तमी से लेकर नवमी तक अधिक भीड़ रहती है।