सिपाही ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवकों की हत्या

23_03_2025-lucknowmurder_23904727_171642661

Lucknow Double Murder:

  • यूपी के काकोरी में एक सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा
  • सिपाही उसकी पत्नी और उनके दोस्तों की भूमिका आई सामने
  • जांच में पता चला कि सिपाही की पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

विख्यात खबरें संवाददाता  

लखनऊ। काकोरी के पानखेड़ा में बीती शुक्रवार रात बरकता बाद से खुर्रम पुर गांव जाने वाली सड़क पर नगवा पुल के पास पान खेड़ा गांव निवासी रोहित और मनोज की हत्या गांव के पास ही रहने वाले सिपाही ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी।

साजिश में सिपाही की पत्नी भी शामिल थी। रविवार को पुलिस ने सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हसियानुमा चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तेज किशन खेड़ा गांव निवासी सिपाही 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है।

देखे वीडियो

शादी के पूर्व से ही अंकिता का मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महेंद्र से शादी के बाद भी अंकिता मनोज से बातचीत करती थी। इस बात की जानकारी बीते 24 दिसंबर को महेंद्र को हुई तो उसने पत्नी से विरोध करते हुए दोनों में से किसी एक को चुनने की बात कही। इस पर पत्नी ने महेंद्र के साथ रहने और मनोज को रास्ते से हटाने की बात कही।.

देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें