YouTube देख ख़ुद के पेट का कर लिया ऑपरेशन

9473f735-a826-44e1-8f9a-2fff639d15d2

मथुरा में एक युवक ने YouTube देख ख़ुद के पेट का ऑपरेशन कर लिया. युवक पेट दर्द से परेशान था. युवक का मेडिकल या डॉक्टरी पेशे से कोई संबंध नहीं था. लिहाजा, उसे ऑपरेशन करने की कोई जानकारी भी नहीं थी. लेकिन उसने इसका तोड़ यूट्यूब से निकाला. युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया. नतीजा यह निकला कि उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.

  • पेट में उठा दर्द तो युवक ने खुद ही कर ल‍िया अपना ऑपरेशन, YouTube देख लगाए 11 टांके
  • मथुरा के वृंदावन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
  • पेट में असहनीय दर्द होने के बाद एक युवक ने यू-ट्यूब पर वीड‍ियो देखा और खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन कर डाला। इसके बाद 11 टांके लगा लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें