मेरठ। दिल को दहला देने वाली सौरभ मर्डर मिस्ट्री में कंपकंपा देने वाला पर्दाफाश हुआ। स्कूल के प्यार को पाने के लिए मुस्कान ने ही नवंबर में सौरभ की हत्या की पटकथा तैयार की थी। लंदन से आने के बाद मुस्कान ने अपने जन्मदिन पर भी सौरभ की हत्या का प्रयास किया। तब सौरभ ने खाना खाने से इन्कार कर दिया था। उसके बाद तीन मार्च की रात खाने में नींद की दवाई मिलाकर खिलाई।
मेरठ के ब्रूटल मर्डर केस की कहानी…
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 19, 2025
साल 2016 में मेरठ, यूपी में सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तौगी की मुलाकात हुई। फिर दोस्ती और प्यार हुआ। सौरभ ने फैमिली के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की तो फैमिली ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया।
अब वो किराए के मकान में रहता था। सौरभ मर्चेंट… pic.twitter.com/2ahdE7ol81
नींद आने के बाद रात को एक बजे अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को बुलाया। दोनों ने बेरहमी से सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम के अंदर डालकर सीमेंट से जमा दिया। पुलिस ने राजफाश करते हुए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोर्ट में पेश करते समय अधिवक्ताओं ने पुलिस कस्टड़ी में दोनों की पिटाई कर दी। अदालत ने दोनों काे 14 दिन के रिमांंड पर जेल भेज दिया।