अंधा प्यार करता था दामाद, मेरी लड़की ही बदतमीज न‍िकली : मुस्‍कान की मां

20_03_2025-saurabh_murder_case_23902703

पत‍ि की हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अच्छा होता कि वह पैदा ही नहीं होती। अब सौरभ की निशानी समझकर पीहू की अच्छी परवरिश करेंगे।

  • मुस्कान ने 800 रुपये में खरीदे थे दो चाकू,
  • टुकड़े करने के बाद सिर और हाथ बैग में लेकर घूमा साहिल
  • आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के बाहर पुलिस हिरासत में दोनों को पीटा

 मेरठ। Meerut Murder Case: लंदन से लौटे पति सौरभ की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां बेटी की करतूत से बेहत आहत हैं। मां कविता ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था, लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

मां ने कहा कि अच्छा होता कि मुस्कान पैदा ही न होती। बुधवार शाम पुलिस जब साहिल और मुस्कान को कोर्ट में पेश कर लौट रही थी तो कोर्ट के बाहर आक्रोशित वकीलों ने पुलिस हिरासत में दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने वहां से दोनों को निकाला और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें