पति की हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अच्छा होता कि वह पैदा ही नहीं होती। अब सौरभ की निशानी समझकर पीहू की अच्छी परवरिश करेंगे।
- मुस्कान ने 800 रुपये में खरीदे थे दो चाकू,
- टुकड़े करने के बाद सिर और हाथ बैग में लेकर घूमा साहिल
- आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के बाहर पुलिस हिरासत में दोनों को पीटा
मेरठ। Meerut Murder Case: लंदन से लौटे पति सौरभ की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां बेटी की करतूत से बेहत आहत हैं। मां कविता ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था, लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
मेरठ में अपने पति सौरभ कुमार का कत्ल करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की वकीलों ने पिटाई कर दी….पुलिस कोर्ट में उन्हें पेशी के लिए लेकर पहुंची थी. पेशी से वह जैसे ही निकले, सैकड़ो वकीलों ने घेर लिया और दोनों की पिटाई कर दी। pic.twitter.com/lwjOzaAVUR
— विख्यात खबरें (@VKhabrein) March 20, 2025
मां ने कहा कि अच्छा होता कि मुस्कान पैदा ही न होती। बुधवार शाम पुलिस जब साहिल और मुस्कान को कोर्ट में पेश कर लौट रही थी तो कोर्ट के बाहर आक्रोशित वकीलों ने पुलिस हिरासत में दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने वहां से दोनों को निकाला और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।