


गाज़ियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में जमकर होली खेली गई। चारों ओर उड़ते गुलाल ने होली के आनन्द को और भी बढ़ा दिया। सभी लोगों ने गुलाल के साथ साथ केसू के फूलों के रस से भी होली खेली।स्थानीय निवासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। होली के अवसर पर सोसायटी में होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी स्थानीय निवासियों ने उत्साह के साथ एक दूसरे के साथ होली खेली।
आरडब्ल्यूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने होली के पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगो के साथ साथ भाईचारे का भी त्यौहार है इसे हमें आपस में मिलकर खुशी खुशी मनाना चाहिए। आर के गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह में शिरकत करने वाले सभी लोग होली के गीतों पर डीजे पर जमकर थिरके। इस मौके रचिता, वर्णिता, कृति, हरमीत, मोना ढींगरा, विहान, आयुक्त, प्रितिशा, आध्या, वियाना,अनुज बंसल,संजय बंसल, अश्विनी , किंशुक बंसल, संदीप कुमार, सनी ढींगरा आदि सहित समेत सैकड़ों गुलमोहर वासियों ने जमकर होली खेली।