स्विच ऑफ रहा साहबों का फोन,देर शाम तक मची रही लूट
सुलतानपुर। शुक्रवार को जिले भर में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके मद्देनजर डीएम कुमार हर्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। होली के जश्न को रंगीन बनाने के लिए सुरा के शौक़ीनों की भीड़ गुरुवार की दोपहर से ही मदिरा की दुकानों पर लगने लगी। फिर क्या था अभी हाल ही में टेंडर होने के बाद दुकान गंवा चुके अनुज्ञापी और सेल्समैन हुजूम देख ओवर रेटिंग का खेल शुरू कर दिए। ओवर रेटिंग से आजिज कुछ शौकीनों ने शिकायत का मन बनाया , लेकिन साहबों का फोन नहीं मिल सका। दरियापुर ओवर ब्रिज के नीचे, बाधमंडी, बघराजपुर ,लोहरामऊ, करौंदिया, सब्जी मंडी आदि स्थानों से ग्राहक लगातार आबकारी इंस्पेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी को फोन लगाते रहे लेकिन कोई हल न निकल सका। थके हारे शौकीन देर शाम तक लुटते रहे और आबकारी महकमा फोन बंद कर सोता रहा।