भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. भारत ने 10 महीने पहले आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था. तब भी रोहित ही कप्तान थे. रोहित और विराट की यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है. फाइनल में रोहित का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दिलाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. इससे पहले भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा किया था जबकि 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी को अपने नाम की थी
