


राजीव कुमार श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
गाजियाबाद. प्रताप विहार के वाई के एस प्लाजा में भाग्यशाली वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया के सनसैया ने अध्यक्षता की बतौर वरिष्ट नागरिक उन्होंने इस अवसर पर श्रीमति के लक्ष्मी, श्रीमति सुमन सिंह, श्रीमती सुनीता, श्रीमति निरुपमा त्रिपाठी, श्रीमती सुप्रभा जैन, श्रीमति किरन जादोन, श्रीमती ऊषा रानी, श्रीमती सुनीता शर्मा को एक एक पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सभी महिलाओं ने अपने अपने जीवन में किये गये योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और भाग्यशाली सदस्यों को इस सम्मान के लिये बधाइयां दी उन्होंने कहा कि हमने परिवार और समाज में बहुत काम किया उसका फल तो मिला परंतु सामाजिक मंच पर जो सम्मान मिला हमारे जीवन की यही पूंजी है जिसे हम जीवन भर याद रखेंगे .
इस मौके पर सभी ने चंदन का तिलक और फूलों की होली के साथ सबको गुजिया खिलाकर होली मिलन समारोह मनाया.सभी ने गाया होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलिन में, सांवरिया नंद किशोर हो किशोर , मेरी साडी पै रंग डारि गयो, हरा लाल रंग नीला डाला ,केसरिया पीला मतवाला, मोय रंगि गयो वो चित चोर , चित चोर मेरी साडी पै रंग डारि गयो.होली गीत गाकर मन मोह लिया. समिति ने अपने मार्च महीने में जन्मे सदस्यों देशराज जोग और श्रीमती किरन जादोन का जन्मोत्सव और विवाहित सदस्यों यतेन्दर कुमार सेंगर तथा वीरेन्दर कुमार शर्मा की शादी की सालगिरह पर विवाहोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का संयोजन अजय कुमार त्रिपाठी ने महिला दिवस और होली मिलन प्रकाश डालकर आगे की रणनीति पर चर्चा करके किया. वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की गतिविधियों के बारे में चन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप सचान, दुष्यंत सेंगर,नरेन्द्र कुमार जैन, बृजेश कुमार शर्मा ने सराहना करते हुये अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये. राजेश कुमार जादोन ने सभी वरिष्ट नागरिकों का आभार व्यक्त किया.