गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर तीन लोगों से 38.84 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को रिव्यू टास्क पूरा करने पर शुरूआत में कुछ धनराशि ट्रांसफर भी की गई।
इसके बाद बड़े टास्क के लिए ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कराई, लेकिन भुगतान नहीं किया। एक अन्य मामले में शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पीड़ित से छह लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। चारों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।