गाजियाबाद। गुरुवार को अग्निशमन कार्यालय के फायरमैन विनीत धामा ने चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल के आदेश पर सिविल सोसाइटी के मुखिया कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के निवास स्थान 133, बी मॉडल टाउन ईस्ट , मुख्यालय फ्लेट ओनर फेडरेशन पर जाकर महाकुंभ का जल पहुंचाया। उन्होने कहा कि किसी भी योजना की सफलता के लिए यह आवश्यक है की योजना में उन्हें अवश्य शामिल किया जाये जिनके लिए योजना बनाई गई है। महाकुंभ के जल को घर-घर वितरण करने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत हम विभिन्न पुलिस थानों मे महाकुंभ का जल पहुंचा रहे हैं। लोग अपने निकटतम थाने से जाकर महाकुंभ का जल ले सकते हैं। इस वितरण के बीच सिविल सोसाइटी के मुखिया के घर स्वयं जाकर महाकुंभ का जल पहुंचाना इस बात का प्रतीक माना जाना चाहिए कि अग्नि शमन कार्यालय शहर के निवासियों के प्रति संवेदनशील है। कर्नल टीपी त्यागी ने अग्निशमन विभाग का आभार जताया है।
